February 21, 2025

कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में देश भर से लाखों लोगों ने की शिरकत

0
16
Spread the love

Faridabad News : कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में देश भर से लाखों लोगों ने शिरकत की हरियाणा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अशोक तवर कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा से लोगों की भारी भीड़ इस रैली में उमड़ पड़ी मैं प्रदेश की जनता का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इस रैली में पहुंचकर पार्टी हाईकमान के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए इस दमनकारी एवं अयोग्य सरकार के खिलाफ श्री राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दिया है राजस्थान से पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत एवं हरियाणा के सह प्रभारी रहे पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के नेतृत्व में राजस्थान से भारी भीड़ का काफिला दिल्ली रैली में शामिल हुआ, राजस्थान की जनता ने अपने नेताओं के नेतृत्व में भारी तादाद में जन आक्रोश रैली में शामिल होकर जता दिया है कि राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी एवं मोदी सरकार के कुशासन से देश की सारी जनता तंग है दिल्ली प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के साथ रैली में शामिल होते हुए मुझे दिल्ली कांग्रेस के अपने पुराने साथी नेताओं से मिलने का अवसर भी मिला मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार के विधानसभा चुनाव में एवं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करेगी और चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल होगी!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *