ललित भड़ाना बने कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन

0
3328
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 Dec 2018 : कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने हरियाणा कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव ललित भड़ाना को हरियाणा प्रदेश ओबीसी सैल का चेयरमैन नियुक्ति किया है। श्री साहू ने भड़ाना की नियुक्ति कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मंत्रणा करने के उपरांत की है। अपनी नियुक्ति पर ललित भड़ाना ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, ओबीसी सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू व कांग्रेस सीएलपी लीडर श्रीमती किरण चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश ओबीसी संगठन को मजबूत करने व अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोडऩे का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूरे देश सहित हरियाणा के कांग्रेस कार्यकर्ता भी उत्साहित है और वह जल्द ही पूरे हरियाणा का दौरा करके संगठन को मजबूत करेंगे और कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे ताकि 2019 में लोगों को जनविरोधी भाजपा सरकार से मुक्ति दिलाकर फिर से प्रदेश में कांग्रेस के रुप में आमजन की सरकार बनाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here