ललित भड़ाना ने अपनी नियुक्ति पर जताया राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू का आभार

0
1871
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Dec 2018 : हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के नवनियुक्त अध्यक्ष ललित भड़ाना ने आज अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस ओबीसी सैल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू का दिल्ली स्थित कार्यालय जाकर उनका मुंह मीठा कराकर आभार जताया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू ने ललित भड़ाना को हरियाणा में ओबीसी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडक़र उसे मजबूत करने के दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर ललित भड़ाना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहू से कहा कि वह जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करके संगठन से जुड़े लोगों की मीटिंग लेंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि जिस प्रकार राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने विजयी परचम फहराया है, उसी तरह आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए ओबीसी सैल जल्द ही डोर टू डोर अभियान चलाकर युवाओं को संगठन से जोडक़र कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि 2019 में हरियाणा में भी कांग्रेस बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी और कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने में प्रदेश का ओबीसी सैल अह्म किरदार निभाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन से ऐसे कर्मठ व मेहनती लोगों को जोड़ा जाएगा और कांग्रेस के विकास कार्याे का ब्यौरा जन-जन तक पहुंचाएं वहीं भाजपा सरकार की नाकामियों से लोगों को वाकिफ करें। अंत में भड़ाना ने श्री साहु को फूलों का गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here