Faridabad News : आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने बाल्मीकि समाज के दो पक्षों का मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा विवाद सुलझा दिया, जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोग भड़ाना जी का धन्यवाद देने पहुंचे। भड़ाना ने कहा कि बडख़ल विधानसभा के नेहरू कॉलोनी के लोग बाल्मीकि मंदिर की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचे थे। जिसको लेकर उन्होंने बाल्मीकि समाज के दोनों पक्षों को बुलाया और आपसी सहमति से उनका जमीनी विवाद निबटाया। जिससे संतुष्ट होकर दोनों पक्षों के लोग धर्मबीर भड़ाना जी के निवास पर पहुंचे और उनका धन्यवाद अदा किया। भड़ाना ने कहा कि उनका हमेशा यही फर्ज रहता है कि समाज में आपसी भाईचारा एवं समन्वय बना रहे। झगड़ा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि होली का पर्व भी आपसी भाईचारे एवं प्रेम का संदेश देता है और इससे बढक़र कोई चीज नहीं है। हमें, हमेशा प्रेम एवं सौहार्द के साथ समस्याओं का निबटान करना चाहिए।