February 21, 2025

कोरोना के कारण रुकी बड़ी परियोजनाओं के आगामी वित्त वर्ष में लगेंगे पंख : जेजेपी नेता माणिक मोहन शर्मा

0
IMG-20210301-WA0048_compress50
Spread the love

Faridabad News, 01 March 2021 : युवा जेजेपी नेता एवम अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने पिछले बजट के जरिए कई विकास योजनाओं की शुरूआत की थी लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इन विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर काफी असर पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी की अगुवाई में आगामी वित्त वर्ष में कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश में रूकी विकास योजनाओं पर तेजी के साथ काम होगा।

युवा जेजेपी नेता ने उदाहरण के तौर पर एक बड़े प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार आगामी वित्त वर्ष में गुरुग्राम के ग्लोबल सिटी जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम करेगी। युवा जेजेपी नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने बताया की हमारे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी के निर्देशानुसार करीब एक हजार एकड़ में ढाई से तीन लाख की आबादी की आवासीय, वाणिज्यिक, इंस्टीट्यूशनल समेत अन्य सुविधाओं व तकनीक से लैस ग्लोबल सिटी विकसित की जाएगी, जिसका सीधा मुख्य सड़कों के साथ संपर्क होगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह बजट में प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ बनाने के लिए काम किया जाएगा।
वहीं किसान आंदोलन के संदर्भ में जेजेपी नेता ने कहा कि किसानों संगठनों की जो बातें जायज है उन्हें केंद्र बदलने के लिए तैयार है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि किसानों संगठनों को दोबारा चर्चा के लिए आगे आना चाहिए और जब सरकार के साथ चर्चा होगी तो जरूर समाधान निकलेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *