फरीदाबाद, 21 अगस्त। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा खरीफ की फसल के लिए ’मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर 31 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि खरीफ फसल की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसानों के लिए अपनी खरीफ फसलों का पंजीकरण ’’मेरी फसल मेरा ब्योरा’’ पोर्टल पर करवाना आवश्यक है, ताकि किसान कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ व अपनी फसल की ऊपज को अनाज मण्डी में बेचने में सुविधा का लाभ ले सकें। किसान अपना पंजीकरण किसी भी सीएससी सेंटर में जाकर करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। किसान पोर्टल पर 31 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकटतम कृषि विभाग के कार्यालय में संर्पक कर सकते हैं।