स्वर्गीय हुड्डा ने संविधान बनाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका : सिंगला

0
1595
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Feb 2019 : एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला द्वारा संविधान निर्माण समिति के सदस्य रहे एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के पिता स्व. रणबीर सिंह हुड्डा की आज पुण्यतिथि मनाई गई। यह पुण्यतिथि सेक्टर 17 स्थित स्व. रणबीर सिंह हुड्डा पार्क में आयोजित की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।

इस अवसर पर एकत्रित कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय रणबीर सिंह हुड्डा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए और देशहित में प्रार्थना की। एचपीसीसी सदस्य लखन कुमार सिंगला ने कहा कि आज हम एक ऐसे महान पुरुष की पुण्यतिथि मना रहे हैं जिनका योगदान न केवल देश की आजादी बल्कि संविधान निर्माण में भी रहा। वह संयुक्त पंजाब की एक बड़ी कद्दावर और ईमानदार शख्सियत थे। सिंगला ने कहा कि आज ऐसे नेक पिता और दादा के नक्शेकदम पर चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के लोगों की आंख के तारे बने हुए हैं। आज यदि हरियाणा में विधानसभा चुनाव करवा दिए जाएं तो श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी।

लखन कुमार ङ्क्षसगला ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि स्वर्गीय श्री रणबीर सिंह हुड्डा की आत्मा हमें जरूर हरियाणा में सत्ता परिवर्तन का आशीर्वाद एवं शक्ति प्रदान करेगी जिससे श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हम एक नया हरियाणा बनाने का काम करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र भामला, डालचंद डागर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, फरीदाबाद विस युवक कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला, सुबोध भाटी, खुशबू खान, विनीत गर्ग, विजय कुमार, शिव सिंह मलिक, मनोज चंदीला, ललित चौधरी, सचिन सैनी, लोकेश कुमार, धर्मेंद्र चहल, सूरज डेढ़ा, संदीप वर्मा, शिव शंकर, नवनीत सिंगला, टीकाराम नागर, कपिल जैन, तरुण लाम्बा, सतीश कुमार, सतीश ठाकुर, नीरज जाखड, सुमन मौर्या, रोहित गोयल, रहीशुद्दीन कुरैशी, सलामुद्दीन, जावेद अली, जयवीर वाल्मीकि, आकाश सैनी, सतीश गांधी, प्रहलाद शर्मा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here