लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड व लांयस क्लब फरीदाबाद ऐवर साइन ने संयुक्त रुप से चलाया स्वच्छता अभियान

0
940
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 May 2019 : लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड व लांयस क्लब फरीदाबाद ऐवर साईन ने आज संयुक्त रुप से स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की। यह स्वच्छता अभियान लांयस भवन सेक्टर-19 से शुरु हुआ, जो गोपी कालोनी से होता हुआ नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद जोन तक चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लांयस बंधुओं ने अपने परिवारजनों के साथ हाथों झाडू लेकर साफ-सफाई की और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान की अध्यक्षता लांयन एम.एल. अरोड़ा जनपद अध्यक्ष 2019-2020 द्वारा की गई। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन आर.के. चिलाना व सतीश परनामी थे, जिन्होंने इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। लांयन बंधुओं ने कहा कि स्वच्छता में परमात्मा का वास होता है और इसी उद्देश्य को लेकर यह जागरुकता अभियान चलाया गया है ताकि लोग साफ सफाई के प्रति जागरुक हो सके। आर.के. चिलाना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वच्छता का जो आह्वान किया है, उसे जिले के सभी लांयस क्लब अपनाते हुए पूरे साल 2019-20 स्वच्छता के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इससे पूर्व लांयस भवन में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अनुभवी डाक्टरों द्वारा करीब 300 से ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिए गए। शिविर के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों प्रसाद ग्रहण किया। इस शिविर में केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने भी शिरकत की। जिले के जनपद अध्यक्ष लांयन एम.एल. अरोड़ा ने श्री गुर्जर को लांयन पिन लगाकर उन्हें कहा कि वह उनके क्लब के लायन ऑनरेरी सदस्य रहेंगे। श्री सुभाष आहुजा पार्षद सेक्टर-30 को भी जनपद अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस मौके पर लांयन जयदीप कत्याल, राजेश शर्मा, कुलभूषण शर्मा, अशोक अरोड़ा, मुकेश अरोड़ा, प्रवीन गर्ग, जे.एम. मल्होत्रा, जी.डी. कौशल, प्रदीप कुमार गर्ग, आर.एस. अग्रवाल, आई.एस. कटारिया, यशपाल गांधी, अशोक अरोड़ा, कुलदीप कालड़ा, दिनेश गर्ग, मुकेश गर्ग, गिरीश गुप्ता, हरीश चेतल, हंसराज आहुजा, बी.के. चेतल, संजीव गर्ग, आर.के. गोयल, विष्णु गोयल, वी.के. अवस्थी मौजूद थे। कार्यक्रम में विशेष रुप से डीएवी शताब्दी कालेज के प्रिंसिपल प्रो. सतीश आहुजा ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here