छात्राओं के लिए नेहरू कॉलेज में रोजगार प्रशिक्षण कैम्प का शुभारंभ

0
1493
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 15 Jan 2019 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौशिक के कुशल नेतृत में आज दिनांक 15.01.2019 को यूएनडीपी तथा मोटरकार्प द्वारा प्रायोजित ’इपांल्याबिलिटी’ ट्रेनिंग कैम्प का शुभारंभ एनजीओ सीईक्यूआईएन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में काॅलेज की छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की ट्रेनिंग लेकर देश की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा लिंगभेद से होने वाली विशमताओं घरेलू हिंसा आदि विशयों पर भी बातचीत की गई। इसमें सीईक्यूआईएन की तरफ से प्रोग्राम मैनेजर नसीमा खान, प्रौफेसर आफिसर पेबा काजमी तथा ट्रेनिंग अपना मट्टा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा कैम्प के उद्देश्य से अवगत कराया। इसमें महाविद्यालय की प्लेसमेन्ट सेल तथा वोमेन सेल से डाॅ. नीर कंवल, डाॅ. शालिनी मल्होत्त्रा, डाॅ. विवेकानन्द, डाॅ. निधि गर्ग, सुरेन्द्र कुमार, मुथरा सिंह आदि प्राध्यापक शामिल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here