Faridabad News, 05 April 2019 : साईधाम मंदिर, तिगांव रोड पर नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर श्रीराम कथा समारोह का शुभारंभ किया गया। आठ दिन तक चलने वाली इस रामकथा में चंडीगढ़ वाले श्री श्री मुकन्द हरि जी महाराज कथारस का प्रवाह करेंगे। इससे पूर्व शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैंकडों महिलाओं ने कलश उठाया। श्रीराम कथा समारोह के बारे में जानकारी देते हुए साईधाम के संस्थापक चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि नववर्ष के शुभारंभ से शुरू की गई श्रीराम कथा शनिवार 13 अप्रैल तक प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक चलेगी। जिसके बाद प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। कथा के प्रथम दिन श्री श्री मुकन्द हरि जी महाराज ने श्री राम चरित कथा का सुंदर वर्णन किया। उन्होंने सुंदर शब्दों में भगवान राम के जीवन कथा का वर्णन किया। राम कथा सुनने के लिए भारी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर कथा का रसास्वादन किया। प्रथम दिन महाराज जी ने मंगलाचरण, गुरु वंदना, ब्राह्मण-संत वंदना, खल वंदना, संत-असंत वंदना एवं रामरूप के जीवमात्र की वंदना की।