February 21, 2025

डिलाइट सूपर मार्किट के सौजन्य से श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

0
18
Spread the love

Faridabad News/ Sunny Dutta : एन.एच.5 स्थित श्री सनातन धर्म हनुमान मंदिर में शुक्रवार को डिलाइट सूपर मार्किट के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया। भागवद कथा शुक्रवार 5 जनवरी से शुक्रवार 12 जनवरी तक चलेगी। कथा के अंतिम दिन 12 जनवरी को हवन यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से प्रभु इच्छा तक होगा। आज कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का आरंभ किया गया। कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलओं ने भाग लिया। कथा वाचक पं. रविकांत शास्त्री दोपहर 2 बजे से प्रतिदिन कथा वाचन करेंगे। मंदिर के पुजारी पं. अनिल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिलाइट होटल के मालिक जितेन्द्र भाटिया (बंटी) द्वारा जल्द ही डिलाइट सूपर मार्किट लॉच किया जा रहा है और इसी के सौजन्य से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा वाचक पं. रविकांत शास्त्री ने प्रथम दिन लोगों को भावगद् कथा की महिमा और इसके जीवन में महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवद कथा का श्रवण करने से दुनिया के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *