विराट भक्ति सत्संग समारोह का शुभारंभ

0
1038
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर-12 में सुधांशु जी महाराज का चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग समारोह का बृहस्पतिवार शाम को शुभारंभ किया गया। सुधांशु जी ने सत्य पथ पर चलने को प्रेरित किया। उन्होंने सत्संग से जीवनदर्शन समझाया। कहा कि सबको अपने माता-पिता और गुरुजनों का आदर करना चाहिए। ज्ञानदीप विद्यालय की छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा, सुमन बाला महापौर फरीदाबाद, उद्योगपति एचके बतरा, एमपी रूंगटा, बीके सिंह, जेपी अग्रवाल, योगेश कमार, सुभद्रा शर्मा, सतीश शर्मा, ओम प्रकाश मलिक, प्रीतम नागपाल, एलडी अरोडा, हीरा लाल शर्मा, सतीश विरमानी, डा. सुदेश नागपाल तथा केएल खन्ना ने सुधांशु जी का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सुभद्रा ने ज्ञानदीप विद्यालय के 11 बच्चों को गोद लिया। इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा तथा कविंदर चौधरी ने भी सुधांशु जी का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here