Faridabad News, 19 Feb 2019 : छपज विधान सभा के नगर निगम वार्ड-5 मे ललित मंडी से लेकर कंचन चवबामज टूटीं पुलिया तक व आसपास की गलीयों में मोजिज सरदारी व वार्ड पार्षद ललिता यादव के साथ का इंटर लॉकिग टाईले लगाने के काम का शुभारंभ किया। इस शुभारंभ से पूर्व कश्मीर में हुए शहींदो को श्रृद्धाजंलि दी उपस्थितजनों ने संयुक्त रूप से मिलकर आतंकवाद के खिलाफ़ लडाई लडने की क़सम खाईं व माननीय प्रधानमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही की माँग की। आज समूचीं एनआईट 86 विधान सभा में चारों तरफ़ प्रदेश के यशस्वी,तपशवी व कर्मशील मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के आशीर्वाद से विकास कार्यों की गंगा बह रही है।
इस मौके पर श्री नगेन्द्र भडाना ने कहा कि हमारी विधान सभा में माननीय मुख्य मंत्री ने कई कार्य ऐसे करवाये जिनके लिये मेरी विधान सभा के लोग दशकों से ईंतजार कर रहे थे। उन्होने कहा कि एनआईटी 86 विधान सभा में मंझावली गाँव से रैनीवेल, पानी की डाईरेक्ट लाईन का आने से जिससे लाखों लोगों को लाभ मिला है। एनआईटी 86 में गोच्छी ड्रैन के दोनो तरफ़ बिजली के खम्बों व ट्रांसफार को सही करके,चौडी सीमेटिड सड़क बनवाकर जवाहर कालोनी, संजय कालोनी, पर्वतीय कालोनी, प्रेस कालोनी, सेक्टर 52, ईस्ट इण्डिया कालोनी सहित लाखों लोगों को लाभ मिला है।
इसी तरह 3 नम्बर पुलिया से लेकर डबुआ गाँव व डबुआ गाँव से लेकर ग़ाज़ीपुर गाँव तक व ग़ाज़ीपुर गाँव से नगला गुजरान बल्लभगढ- सोहना सडक तक व डबुआ गाँव से पाली गाँव तक बिजली के खम्बों को सही कराकर बड़ी सीवर लाईन डलवाकर चोडी सीमेंटिड सडक, हाई मास्क व स्मक एलईडी लगवाकर दशकों से विकास का इन्तज़ार कर रहे मेरी विधान सभा के लाखों लोगों को लाभ दीया। 60 फीट सडक पर बिजली के खम्बों को सही करा दिया गया है व अब उसको चोडा करके बीच में छोटा डिवाईडर लगवाकर लाखों लोगों को जाम से मुक्ति दिलाई जायेगी। स्मक स्पहीज लगाई जायेगी जिसपर काम चल रहा है। 3 नम्बर पुलिया से लेकर, अनाज गोदाम होते हुए, भोजपुरी अवधी चौक, जाट धर्मशाला, प्याली चौक तक व प्याली चौक से सारन चौक, बाबा शान्तिनाथ चौक, तक ग्रीन बेल्ट बनवाने का काम चल रहा है। इस काम के पूरा होने पर हमारी एनआईटी विधान सभा की मुख्य एन्ट्री बहुत अच्छी हो जायेगी। प्याली चौकख् बाबा दीप सिंह शहीद चौक, सारन चौक, बाबा शान्तिनाथ चौक, पुरानी सब्ज़ी मंडी डबुआ कालोनी; सेक्टर 50 चौक सहित सभी मुख्य चौकों का सौदर्यीकरण किया जा रहा हैं। श्री भडाना ने कहा कि विकास की इसी कडी में समस्त एनआईटी 86 विधान सभा में दर्जनो सामुदायिक केंद्र, विवाह स्थल, कुछ बन गये है व कुछ पर काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जायेगा और लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होने कहा कि एनआईटी विधान सभा के मुख्य चौराहों पर भ्पही मास्क स्मक लाईटे व सभी गलियों में एलईडी लाईटे लगाईं जा रही है। जिससे हमारी सारी एनआईटी विधान सभा रोशन हो जायेगी।
उन्होने कहा कि हमारी एनआईटी विधान सभा के नगर निगम के सभी वार्डों की गलियों में जहां पर पानी ,सीवर की लाईन नहीं है। वहाँ पर पानी व सीवर की लाईन डलवाकर मुख्य गलियों को सीमेंटिड व अन्य गलियों में इंटरलॉकिंग टाईल लगवाई जायेगी। इसी तरह एनआईटी विधानसभा 86 के सभी गाँव में विकास के लिए प्रदेश के ओजस्वी यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 12 करोड की ग्रांट दी है। जिससे गाँव में सामुदायिक भवन, गलियों का निर्माण व विकास कार्य करवाये जायेंगे। पानी के लिए 2.85 करोड़ की ग्रांट दी है। जिससे टयूबवैल व पानी की लाईने बिछाई जा रही है। इस तरह ग्रामीण व शहरी ईलाके का एक समान विकास हो सके। मैं अपनी एनआईटी 86 विधान सभा के लाखों लोगों की तरफ़ से यशयशवी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हुँ ओर आप सभी से हमारी विधान सभा के विकास में सहयोग बनाये रखने का अनुरोध करता हूँ।