पर्यावरण को एक नई ऊर्जा देने के लिए जगह-जगह पौधारोपण अभियान शुरू किया

0
793
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 July 2020 : जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे के दिशा-निर्देशानुसार संजय गुप्ता मनमीत कौर अर्चना गोयल जिले के विभिन्न एनजीओ राजनीतिक दलों व स्वयं सेवकों के साथ मिलकर पर्यावरण को एक नई ऊर्जा देने के लिए जगह-जगह पौधारोपण अभियान शुरू किया है। आज पैनल अधिवक्ताओं द्वारा नरेंद्र गुप्ता विधायक, फरीदाबाद के साथ मिलकर सेक्टर 11 के विभिन्न जगहों पर जाकर पौधारोपण किया। पौधरोपण के इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा की पर्यावरण को सुदृढ़ करने के लिये सभी पौधों का पालन पोषण अपने एक परिवार के सदस्य की तरह करे।

उन्होंने जनहित मे जिला विधिक सेवायें प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण का यह अभियान निरतंर जारी रहेगा। बारिश के दिनों में पौधारोपण करने से पौधे का पोषण बेहतर होता है और पौधे के बचे रहने की संभावनाएं अधिक रहती हैं। जिले को हरा/ भरा बनाये रखने के उद्देश्य से जिला वन संरक्षण अधिकारी द्वारा 1000 पौधे जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण फरीदाबाद को दिए गए हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here