February 22, 2025

भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था हुई पूरी तरह से चौपट : बलजीत कौशिक

0
88
Spread the love

Faridabad News, 10 Feb 2020 : सडक़ हादसे में हुई महिला की मौत के मामले को लेकर सोमवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव बलजीत कौशिक के नेतृत्व में ए.सी. व रामगर के सैकड़ों लोग एन.एच.-5 स्थित थाने का घेराव किया और मृतका को टक्कर मारने वाले वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। प्रदर्शनकारी लोगों ने बताया कि मृतका सुनीता के चार बच्चे है और उसकी मौत के बाद उनके समक्ष पालन-पोषण की समस्या पैदा हो गई है इसलिए पुलिस प्रशासन इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते दोषी को गिरफ्तार करना चाहिए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, गरीबों के साथ इस सरकार में अन्याय हो रहा है परंतु सरकार व प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने सुनीता की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि घर का भरण पोषण करने वाली महिला की मौत के बाद उसके बच्चों के समक्ष भूखो मरने की नौबत आ गई है, लेकिन पुलिस इस मामले में सख्त कार्यवाही नहीं कर रही। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही महिला को टक्कर मारने वाला वाहन चालक गिरफ्तार नहीं हुआ और महिला के आश्रितों की आर्थिक सहायता नहीं की गई, तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे। बाद में एसएचओ ने उन्हें आश्वासन दिया वह घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से दोषी तिपहिया चालक की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करके मृतक महिला को न्याय दिलाने का काम करेंगे। इस आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। गौरतलब है कि रविवार को बांके बिहारी मंदिर के समीप सुनीता नामक महिला को एक तिपहिया चालक ने टक्कर दे मारी, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *