February 23, 2025

भाजपा सरकार कार्यकाल में कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है : आनन्द कौशिक

0
Anand Kaushik, MLA
Spread the love

Faridabad News : फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने फरीदाबाद के सैक्टर-7-10 की मार्किट मे हुए दो गुटो मे भयानक लडाई झगडे से सैक्टर-7-10 के निवासियों और दुकानदारों मे बने भय के माहौल को लेकर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि फरीदाबाद जिले मे कानून व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है। श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा विधायक के कार्यालय के समीप सरेआम इतनी संगीन वारदात का होना अपने आप मे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे करती है। इस तरह की घटनाओं से आम लोगो मे डर का माहौल पैदा हो जाता है जो कि एक सभ्य समाज मे होना बहुत ही शर्मनाक है।

श्री कौशिक ने कहा कि सरकार को ऐसे मामलो पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। जिले मे अपराध बढ़ रहा है। पुलिस अधिकारी इसे काबू करने मे असमर्थ हो रहे हैं। पुलिस सिर्फ चौराहों पर आम आदमी के स्कूटर मोटरसाईकिल के चालान काटने तक ही सीमित है। अपराधी इनके सामने ही इन्हे धमका कर निकल जाते हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को इस तरह के मामलो को सख्ती के साथ निपटाना चाहिए ताकि आम लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे और लोगो मे आपसी भाईचारे की भावना कायम रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *