Faridabad News, 02 March 2021 : फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार 15 दिनों के लिए स्पेशल सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
आज स्पेशल चेकिंग अभियान पुलिस स्टेशन सेंट्रल जोन की टीम के साथ मिलकर सेक्टर- 12 न्यायालय परिसर फरीदाबाद के बाहर किया गया इस अभियान में सरदार देवेंद्र सिंह स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल सदस्य ने एवं एडिशनल एसएचओ विजय सिंह एवं अन्य लोगों ने मिलकर वहां से जाने वाले लोगों को और आने वाले लोगों को समझाया गया कि अपनी अपनी गाड़ी सड़क पर बिल्कुल पार्किंग ना करें। अपनी अपनी गाड़ी में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं बाइक स्कूटी चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने अपनी अपनी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी प्लेट को ठीक करा लें नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 देश एवं प्रदेश में लागू हो चुका है। इस नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में 10 गुना जुर्माना हो चुका है। वरना आपका चालान पोस्टल घर पर अभी आ सकता है इस अभियान में आदरणीय बॉर्बी रावत प्रधान जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद ने भी अपनी टीम के साथ हिस्सा लिया उन्होंने भी सभी को समझाया की जान है तो जहान है इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रविंद्र गुप्ता भी मौके पर मौजूद थे उन्होंने भी लोगों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में बताएं।
इस जागरूकता अभियान में सेंट्रल थाने से एसआई विजय सिंह, पीएसआई दीपक, हेड कोंस्टेबल राजकुमार, जयबीर, कैलाश रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, सौरव बिंदल, जसवीर सिंह मोजूद रहें।