भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को वैश्य समाज के बाद वकीलों ने दिया समर्थन

0
2215
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Oct 2019 : फरीदाबाद 89 के इनैलो उम्मीदवार सुमेश चंदीला ने दिया भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता को समर्थन वैश्य समाज के बाद वकीलों ने एक स्वर मे कहा जितेगें नरेन्द्र गुप्ता जगतगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज नेदिया विजय श्री का अर्शीवाद फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने एक स्वर में माना नरेन्द्र गुप्ता को नेता, दिया पूरा समर्थन फरीदाबाद,9 अक्टूबर। फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनतापार्टी के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र गुप्ता के पक्ष में अब एक के बाद संगठन जहां खुल कर आ रहे हैं वहीं नरेन्द्र गुप्ता को एक बडी सफलता उस समय मिली जबइसी विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल के घोषित उम्मीदवार सुमेश चंदीला ने नरेन्द्र गुप्ता को अपना समर्थन देदिया, तथा इस विधानसभा चुनाव में तन मन धन से भाजपा उम्मीदवार की मदद करनेका आश्वासन दिया। इसके साथ ही आज नरेन्द्र गुप्ता ने फरीदाबाद सेक्टर 12 केकोर्ट परिसर का दौरा कर वहां पर कार्यरत वकील भाईयों से वोटमांगें, और वकीलो ने एक स्वर में नरेन्द्र गुप्ता को अपना पूरा समर्थन देनेकी घोषणा की। इससे पूर्व नरेन्द्र गुप्ता ने सिद्धदाता आश्रम जाकर जगतगुरुस्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज से विजय श्री आर्शीवाद लिया। उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ताको गत रात्रि सेक्टर 15 में प्रमुख उद्योग संजय गुलाटी द्वाराआयोजित एक भव्यआयोजन में फरीदाबाद के सभी उद्योगपतियों ने अपना समर्थन दे दिया था। वहींसम्पूर्ण अग्रवाल समाज एकमत होकर नरेन्द्र गुप्ता के सिर पर समाज की पगडी बांध कर उनकोसमर्थन देने की घोषणा पहले ही कर चुका है। नरेन्द्र गुप्ता को अपना समर्थनदेते हुए इनैलो के घोषित उम्मीदवार सुमेश चंदीला ने कहा कि उन्होनेराजनीति में पहली वार ऐसा सीधा व सरल इंसान देता है जो कि पूर्ण रुप सेजनता के लिए समर्पित है, उनके अनुसार वह लोगों की इतनी सेवा जज्वा नहींरखते जितना की भाई नरेन्द्र गुप्ता रखते हैं, यही कारण है कि वह सारीस्थिति व इस क्षेत्र की जनता की भलाई का विचार कर नरेन्द्र गुप्ता को अपनासमर्थन दे रहे हैं। चंदीला का कहना था वह तथा उनकी पार्टी के सभी साथीअब एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर नरेन्द्र गुप्ता के लिए प्रचारभी करेंगें।इसी प्रकार से आज भाजपा उम्मीदवार की जीतभारी मतों से उस समय सुनिश्चत हो गई जब फरीदाबाद के समस्त वकीलों ने जिला वार एशोशिएसन तथा भाजपा लीगल सैल के तत्वाधान में आयोजितस्वागत समारोह में एक स्वर में भाजपाउम्मीदवार को वोट देने का आश्वासन दिया। असल में आज भाजपा उम्मीदवारनरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों ने भी कोर्टपरिसर का दौरा कर वकील साथियों से अपने लिए वोट व सहयोग की मांग कीतो वकीलों ने भाजपा नेता नरेन्द्र गुप्ता को हाथों हाथ लिया तथा उनको अपनापूरा समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर युवा अधिवक्ता सत्येन्द्र भडाना ने कहा कि फरीदाबाद को एक सरल व सीधा उम्मीदवार भाजप ने दिया हैजिसके लिए वह केन्दीय मंत्री कृष्ण पाल गूर्जर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल काआभार व्यक्त करते हैं और नरेन्द्र गुप्ता को विश्वास दिलाते हैं कि इस बारइस क्षेत्र से नरेन्द्र गुप्ता सर्वाधिक मतों से विजयी होगें। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने उपस्थित वकीलोंको सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का सहयोग भाजपा के साथरहा है, लेकिन उसके बाद भी आज उनका यहां आने का कारण एक ही हैकि आप लोग यह समझ कर चले कि आप सभी खुद नरेन्द्र गुप्ता हैं और अपनेअपने क्षेत्र में यह सुनिश्चत कर लें किकोई वोट बिना पोल हुए न रहे और हर एक एक वोट कमल के निशानपर डाला जाए, क्योंकि कम से कम आप लोगों को यह बताने की जरुरत नहींहै कि आपका हर वोट इस नरेन्द्र के साथ साथ उस नरेन्द्र मोदी को भीजाएगा जो कि इन दिनों भारत को पूरे विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने में लगाहै, जो नरेन्द्र मोदी सर्जिकल स्ट्राईट कर पडोसी देशों को आईनादिखाने का काम करता है, जो नरेन्द्र पूरे देश को एक सूत्र में बांधनेके लिए धारा 370 समाप्त करता है, आपका वोट उस मनोहर को जाएगा जो भयऔर भ्रष्टाचार का खातमा करता है, जो बिना सिफारिश के नौकरी देताहै, जो सभी कामों को आनलाईन कर रिश्वतखोरी को समाप्त करने का कामकरता है, जो मनोहर हरियाणा एक हरियाणावी एक के नारे के साथ हरहरियाणावासी का पूरा सम्मान करता है, आपका हर वोट उस कृष्ण पालगूर्जर को जाएगा जो कि दिन रात एक कर विकास की गंगा फरीदाबाद मेंवहाने का काम करता है, जिसने इस पूरे शहर की ऐसी कायाकल्प की हैकि आज लोग काम धंधा दिल्ली में करते हैं लेकिन रहना फरीदाबाद मेंचाहते हैं। लोगों का अब एक सपना है कि उनका एक ग्रैटर फरीदाबाद मेंघर हो, उस कृष्ण पाल गूर्जर को आपका एक एक वोट जाएगा जो किगुरुग्राम मैट्रो रेल से फरीदाबाद से जोडने का काम कर रहा है, जिसने इस क्षेत्र में इतने पुल बना दिए हैं किलोगों को कहीं भी जाने के लिए अपने वाहनों पर ब्रैक नहीं लगानी पडती।आज इस मौके पर अधिवक्ता एन के गर्ग, डी पी भडाना, एच के चेतल, फरीदाबादवार एशोशिएसन के सचिव नरेन्द्र पराशर, जे पी अधाना, मुकेश भारद्वाज, मोरध्वज ,विक्रांत, निशात चौधरी, भाजपा लीगर सैल की तरफ से प्रकाश वीर नागर, लीगरसैल के जिलाध्यक्ष के एल शमां, अश्वनी त्रिखा, शिव दत्त वशिष्ठ, संत राम शर्मा, नरेन्द्रपराशर, जे पी अधाना, अनिल पराशर, कैलाश वशिष्ठ, राजकुमार शर्मा सहित सैकडोकी संख्या में प्रमुख अधिवक्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here