हिरासत में लिए गए समाजसेवियों को छोड़ा जाए : अनीशपाल

0
962
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 30 Jan 2019 : समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा लोकपाल लागू किए जाने के समर्थन में फरीदाबाद के बीके चौक पर शांतिपूर्वक अनशन करने पहुंचे समाजसेवी बाबा रामकेवल, आरटीआई कार्यकर्ता वरूण श्योकंद, युवा आगाज संगठन के अध्यक्ष जसवंत पंवार सहित अन्य लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा हिरासत में लिए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस  के कार्डीनेटर अनीशपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त संजय कुमार से मुलाकात कर उक्त हिरासत में लिए गए समाजसेवियों को छोडऩे की मांग की। जिस पर पुलिस आयुक्त संजय कुमार ने मिलने आए प्रतिनिधिमंडल की बात को ध्यान से सुना तथा तुरन्त सभी समाजसेवियों को छोडऩे व उनके खिलाफ किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य कार्यवाही के लिए थाना एसजीएम नगर प्रभारी को मना कर दिया।
इस प्रतिनिधिमंडल में आरजीपीआरएस के जोनल प्रभारी डा. धर्मदेव आर्य, आईटी सैल के अध्यक्ष गुलविन्दर मेहता, सुरेन्द्र अरोड़ा, अधिवक्ता के.के. मिश्रा, युवा कांग्रेस नेता अमितपाल, राजन जोशी, दीपक ठाकुर, सागर बढ, ऋषिपाल जांगड़ा सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here