मानव रचना में तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग में कानूनी दिग्गजों ने की अध्यक्षता

0
1650
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2018 : मानव रचना यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ लॉ की तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया। इस दौरान कई कानूनी दिग्गजों ने हिस्सा लिया। भारत के पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहोटी ने बैठक की अध्यक्षता की।

पूर्व चीफ जस्टिस आरसी लाहोटी ने कहा, कि मानव रचना यूनिवर्सिटी की ओवर-ऑल पर्फार्मेंस के लिए गोल्ड मेडल फॉर एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। बैठक के दौरान एक मजबूत कानूनी इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सेल भी स्थापना करने की चर्चा की गई। इसके साथ ‘वैकल्पिक विवाद समाधान उत्कृष्टता केंद्र’ की स्थापना को प्रमुख माना गया। सभी दिग्ग्जों ने कहा इस केंद्र की स्थापना प्रसिद्ध लॉ फर्म, वकील और कॉर्पोरेट फर्मों को साथ लाने के लिए बेहतर प्रयास होगा।

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज अमित्वा रॉय, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, एमपी हाईकोर्ट के पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस केके लाहोटी, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज कैलाश गंभीर, भारत सरकार के पूर्व लॉ सचिव पीके मल्होत्रा, आईएएस जसबीर सिंह बजाज, सीनियर काउंसल आशोक गुपता, इनकम टैक्स के पूर्व चीफ कमिश्नर आरके बजाज, आडवाणी एंड कंपनी के पार्टनर शशांक गर्ग, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव और एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. एनसी वाधवा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here