जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के अंदर कानूनी जागरूकता व सहायता केंद्र आमजन के लिए लगाया गया

0
710
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 14 फरवरी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला द्वारा हरियाणा के प्रत्येक जिले के अंदर कानूनी जागरूकता व सहायता केंद्र आमजन के लिए लगाया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण यशवीर सिंह राठौर के आदेश अनुसार एवं मंगलेश कुमार चौबे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की देखरेख में आयोजित किया गया है।

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है की आमजन कि सहायता व जागरूकता एक ही छत के नीचे एक जगह हो सके और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। जैसा कि पेंशन बनवाना, आधार कार्ड बनवाना, वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र, लोगों को अपनी पेंशन बारे शिकायत या बच्चों से संबंधित कोई भी समस्या हो जिसका समाधान 1098 पर फोन करके किया जा सके है। इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क, पुलिस लाइन का भी स्टॉल लगाया गया है जिसके द्वारा महिलाओं की समस्याओ का समाधान कराया जा रहा है। साथ ही फोन नंबर 112 पर वरिष्ठ नागरिक से संबंधित हेल्पलाइन 7290010000 व हर समय पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा खाद आपूर्ति विभाग द्वारा लोगों के राशन कार्ड से राशन वितरण की योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ रोजगार विभाग, शिक्षा विभाग, कैनारा बैंक, जिला अग्रणी कार्यालय, बाल कल्याण समिति, नव जनमोर्चा रोड सेफ्टी, स्वास्थ्य विभाग, जिला सूचना केंद्र के द्वारा आधार कार्ड बनवाना व अन्य विभागों द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी देकर विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर लगभग 18 विभागों द्वारा पुराने अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, सेक्टर 15 में स्टाल लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here