अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डालसा द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर-: सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे

0
484
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद.8 मार्च। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कम चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाईएस राठौर के निर्देशन पर सीजेएम एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंगलेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में बल्लबगढ़ स्थित आर्य नगर में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इससे संबंधित सभी सरकारी योजनाओं, हलसा व नलसा की सभी विभिन्न स्कीमों के बारे में भी महिलाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके अलावा महिलाओं को राष्ट्रीय लोक अदालत,वुमन हेल्पलाइन नंबर ,पुलिस हेल्पलाइन नंबर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई।

जहां पर पैनल अधिवक्ता चौहान ने उपस्थित महिलाओं को शेर शायरी के अंदाज में बताया कि
कोमल है कमजोर नहीं तू,
शक्ति का नाम ही नारी है।
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझसे हारी है।
जग को जीवन देने वाली,
मौत भी तुझसे हारी है।
इन जागरुकता गतिविधि के दौरान 50 महिलाएं लाभान्वित हुए। जहां पर पैनल अधिवक्ता उमा चौहान भी शामिल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here