“आजादी के अमृत महोत्सव” पर आयोजित किया गया लीगल जागरूकता मेला

0
613
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 07 अक्टूबर। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकुला के निर्देश अनुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन डीएलएसए फरीदाबाद वाई.एस.राठौर, सीजेएम एवं सचिव डीएलएसए मंगलेश कुमार चौबे व प्रधानाचार्य राजकीय महिला बहुतकनीकी सैक्टर-8 श्रीमती मीनू वर्मा, उनके अधीनस्थ स्टाफ मैम्बर वीके चुटानी प्राध्यापक एवं श्रीमती रीना कपूर, वरिष्ठ प्राध्यापक एवं श्रीमती सोनिया, श्रीमती सुशील चौधरी, श्रीमती छवि डागर के मार्गदर्शनमें राजकीय महिला बहुतकनीकी सैक्टर-8 फरीदाबाद में महिलाओं के सैक्सअुल हैरासमेंट, महिला कानून, महिला अधिकार सहित अन्य जानकारी जागरूकता अभियान के तहत दी।

इस अवसर एनजीओ हरसीरत फाउण्डेशन ने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित हर प्रकार की भागीदारी निभाने का वायदा किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फरीदाबाद की तरफ से पैनल अधिवक्ता निबरास अहमद, प्रोफेसर, अध्यापक गण व छात्राओं को घरेलू हिंसा के संरक्षण अधिनियम 2005, पोस्को एक्ट, महिला अधिकार, एसिड अटैक विक्टिम कम्पनसेशन के बारे में जानकारी दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here