February 23, 2025

हार्डवेयर में तोड़फोड़ के लिए विधायक सीमा त्रिखा ने एसडीएम को बुरी तरह धमकाया 

0
18
Spread the love

Faridabad News : विधायक सीमा त्रिखा के समक्ष बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार नमस्तक हो गए। मामला होर्डवेयर अवैध निमार्ण तोडने को लेकर था। बडख़ल एसडीएम (डयूटी मजिस्टेरट)के नेतृत्व में निगम का पीला पंजा अवैध निमार्ण तोडने की तैयारिया कर ही रहा था कि वहा बडख़ल की विधायक सीमा त्रिखा वहा अपने समर्थकों के साथ पहुच गई और मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा निगम अधिकारियों को जम कर लताड़ा। इस बात को लेकर रिगन कुमार और सीमा त्रिखा आमने-सामने हो गए और मौके पर जमकर बहसबाजी हुई। एसडीएम का दावा था कि उनके पास उच्च अधिकारियों के आदेश है जबकि विधायक ने उन्हे बताया कि उनके फोन बंद होने चलते उनका अपने उच्च अधिकारियों से सम्पर्क नही हो पा रहा है क्योकि डीसी तथा निगम आयुक्त उन्हे इस तोडफोड बंद करने के लिए कर रहे है।

इतना ही नही वह स्वंय भी काफी समय से फोन लगाने का प्रयास कर रही थी। जवाब में एसडीएम ने कहा कि वह तोडफोड के वक्त अपना फोन बंद ही रखते है। इतना ही नही विधायक ने यह भी कहा कि बड़खल क्षेत्र से तबादला करवाने का यह तरीके नही होता है अभी आपको यही रहना है। बाद में विधायक दबाव के चलते मौके से तोडफोड दस्ता बैंरग ही लौट गया। साथ ही विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की तोडफोड के वक्त उन्हे सर्वप्रथम सूचित किया जाए । इसके अलावा नगर निगम तोडफोड विभाग के एसडीओ ओपी मोर को भी विधायक ने सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी। आखिरकार विधायक के तेवर के समक्ष सभी अधिकारी नमस्तक हो गए और मौके से सभी अपने कार्यलय चलते बने।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *