विधायक ने पुष्प वर्षा एवं शॉल ओढाकर पुलिस कर्मचारियों को किया सम्मानित

0
1099
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2020 : कोरोना महामारी में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों को आज पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने फूल मालाओं से सम्मानित कर उनकी जमकर हौंसला अफजाई की। सेक्टर-15ए स्थित अपने निवास पर सेंट्रल थाना एसएचओ महेंद्र पाठक व सेक्टर-15 के चौकी इंचार्ज इंद्रकुमार व उनकी टीम का सर्वप्रथम पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उसके बाद उन्हें सम्मान रूपी शॉल भेंट की गई। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आज जब समूचे देश में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है, ऐसी संकट की घड़ी में हमारे पुलिस कर्मचारी व मेडिकल स्टाफ एक सैनिक की तरह डटे हुए है और देश व प्रदेश को बचाने में लगे है। उन्होंने कहा कि डाक्टर्स व मेडिकल स्टाफ जहां इस महामारी पर विजय पाने का प्रयास कर रहे है वहीं पुलिस कर्मचारी अपनी जान को जोखिम में डालकर नाकों पर तैनात है ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पूर्व जहां पुलिस प्रशासन के प्रति जो लोगों का रवैया था, वह भी बदला है क्योंकि इस महामारी के दौरान पुलिस का मानवता रूपी ऐसा चेहरा सामने आया है और पुलिस कर्मचारी भी इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कहीं गरीब व जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रहे है तो कहीं लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन जैसे कड़े निर्णय लेकर जहां इस देश को बचाने का काम किया है वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उनके दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए अपनी सूझबूझ से हरियाणा को इस बीमारी से काफी हद तक बचाया है। उन्होंने कहा कि यह संकट का दौर है, जो जल्द खत्म हो जाएगा इसलिए हमें संयम रखने की जरूरत है और लॉकडाउन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेसिंग की कडाई से पालना करनी चाहिए ताकि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी का पूरी तरह से खात्मा किया जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे में सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here