विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने जनता को समर्पित किए 3 छोटे ट्रैक्टर टैंकर

0
1730
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एनआईटी विधानसभा के क्षेत्र में सीवरेज की समस्या से निपटने के लिए आज विधानसभा एनआईटी-86 के विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने वार्ड-10 नगर निगम कार्यालय नजदीक नई पुलिस चौकी पर लोगों को 3 छोटे सेक्शन ट्रैक्टर टैंकर समर्पित किए ताकि सीवरेज की समस्या से निपटा जा सके। इस मौके पर नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को खुशहाल बनाने के लिए वे हर कदम उठा रहे है। उन्होनें कहा कि पक्की सडक़े,पानी की नई लाइने,सुन्दर पार्क और सीवरेज की सुदढ़ व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता है। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटट्र के आर्शीवाद और केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर तथा केबीनेट मंत्री विपुल के सहयोग से कोई दिन ऐसा नहीं है जब विधानसभा में विकास कार्यो का शुभांरभ ना हो रहा हो। उन्होनें कहा कि जनता की भलाई के लिए उन्होनें दिन रात एक कर रखा है। नगेन्द्र भड़ाना ने कहा कि विधानसभा में अधिकांश कॉलोनी है जिन में छोटी गालियाँ होने के कारण कई बार बड़ी मशीन सीवर की समस्या स्थल तक नही जा पाती उन गलियों में काफ़ी समय तक समस्या बनी रहती है इस तरीक़े छोटी गलियों के लिये आज उसी संदर्भ 3 छोटे सेक्शन ट्रैक्टर टैंकर को जनता को समर्पित किया गया है ताकि मेरे विधान सभा कि जनता को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर वार्ड-10 के पार्षद मनवीर भड़ाना,डबुआ बीजेपी मण्डल प्रधान संजीव कुमार, भाजपा नेता सुरेश पाठक, भीष्म नंबरदार, नगर निगम फरीदाबाद एसडीओ अशोक रावत, जेई मनीष सहरावत, पूर्व पार्षद गजेन्द्रपाल, भोपाल खटाना, अजय अटारी, ओ.पी शर्मा, संजय भाटिया, पप्पू आहूजा, विरेन्द्र राठौर, पाराशनाथ जी, विजय शर्मा, मुकेश त्यागी, अशोक रावल, धर्मेश नागर, सरदार कुलवंत सिंह, सोनू गिल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here