Faidabad News, 19 July 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आन वाले वार्ड नं 11 में लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से सभी पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। उक्त जानकारी विधायिका सीमा त्रिखा ने 2ई व 2 एन ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पार्कों के सौंदर्यकरण एवं नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ करते हुए कही। श्री मती त्रिखा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं है। प्रदेश का नेतृत्व कर रहे जनप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी ने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और यह वर्तमान सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि आज विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार के फंड की कोई कमी नहीं है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि जल्द ही 1 करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्र के सभी पार्कों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण कर दिया जाएगा जिसमें पार्कों की चारदीवारी, पार्क में इंटरलॉकिंग टाइल्स और पौधारोपण किया जाएगा। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि इस अवसर पर पौधारोपण करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सभी का नैतिक दायित्व है और हमारी यह जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम प्रकृति की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि इस मानसून सीजन में पूरे बडख़ल क्षेत्र में 10000 से अधिक पौधारोपण कर हम प्रकृति का संरक्षण करेंगे और बडख़ल विधानसभा क्षेत्र को और सुंदर बनाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप पार्षद मनीष नासवा, गोस्वामी श्याम लाल जी, मोहन सिंह भाटिया, नंद लाल भाटिया, देशराज गंभीर, सचिन शर्मा, बिशम्भर भाटिया, मनोज भाटिया, सुनील भाटिया (सनी), ओमप्रकाश भाटिया, आशा भाटिया, जोगिन्दर झाम, गुरचरण सिंह (चन्नी), योगेश भाटिया, कंवल नैन गांधी, अशोक मल्होत्रा, अनिल मेंदीरत्ता, जोगिन्दर मल्होत्रा, जनक राज भाटिया, उग्रसेन भाटिया, टीटू भाटिया व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।