विधायिका सीमा त्रिखा ने मांगे भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के लिए वोट

0
859
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 pril 2019 : आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने एसजीएम नगर, पटेल चौक, 22 फुट रोड एवं एनआईटी एनएच-5 में लोकसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी जनप्रिय श्री कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट की अपील की। श्रीमती त्रिखा ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते पांच वर्षों में केन्द्र में माननीय नरेन्द्र मोदी और लोकप्रिय सांसद कृष्णपाल जी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण जो देश, प्रदेश और क्षेत्र विकास पथ पर आगे बढ़ा है उसे और आगे ले जाने का समय आ गया है। आज हमें संकल्प लेकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की जरूरत है ताकि विकास की यह गति थमने न पाए। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि पहले की सरकारों ने स्वार्थ और तुष्टिकरण की नीतियां अपनाकर देश, प्रदेश और क्षेत्र को दशकों पीछे धकेल दिया था, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जनहितेषी मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों से विकास का पहिया फिर तेजी से घूम रहा है। इसकी गति को बनाए रखने के लिए एकमत होकर भाजपा को वोट दें। अभियान के दौरान मेरा परिवार भाजपा परिवार कैंपेन के लिए क्षेत्र के घरों पर लोगों ने मिलकर भाजपा के झण्डे लगाए और भाजपा को वोट देने का संकल्प लिया। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती त्रिखा के साथ मुख्य रूप से कर्मबीर बैसला, मुकेश चौधरी, विक्रम रावत, अनुख सिंह संधु, सुभाष दलाल, अशोक शर्मा, विनय बख्शी, टीआर दोबरिया, केशु भंडारी, मनवीर सिंह चौहान, आजाद बैसला, कपिल शर्मा, नितेश भड़ाना, विजय गुर्जर, डॉ गुलशन शर्मा, रीता गोसाईं, नीलम गुलाटी, मंजू गुलाटी, आशा भाटिया, सविता गांधी, रीता अरोड़ा, सुदर्शन चौधरी, अनुराधा शर्मा, ललिता बजाज, साक्षी मखीजा, कृष्णा तलवार, गरिमा बेली, विनोद रावत, राकेश गुसाईं, विजय थापियाल अप्पू, सतेन्द्र पाण्डेय एवं चंदर नागर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here