विधायिका सीमा त्रिखा ने विकास कार्यों का शुभारंभ किया

0
815
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Aug 2019 : बड़खल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज 13 लाख रुपए की लागत से होने वाले दो विकास कार्यों जिसके अंतर्गत एनएच-5 स्थित डी-ब्लॉक में टयूबवैल एवं एसजीएम नगर स्थित ए ब्लॉक की गली नं. 1 में सीवर लाइन डलवाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोगों ने नारियल फोड़ कर विकास कार्यों का शुभारंभ किया। दोनों ही कार्यों की स्थानीय लोगों द्वारा मांग उठाई गई थी जोकि पूरी कर दी गई। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि डी-ब्लॉक में टयूबवैल लगने से लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वे उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी ने देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास हो रहा है। पुरानी सरकारों की तरह भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार के धन की कमी नहीं है क्योंकि भाजपा सरकार साफ नीयत और छवि की सरकार है जिसमें भ्रष्टाचार के लिए कोई स्थान नहीं है। इस अवसर पर मुख्य रूप से रीटा गुसाईं, पूर्व पार्षद नरेश गुसाईं, केवाल कृष्ण शर्मा, दीनानाथ भाटिया, कमलेश भाटिया, संजय, सतीश गोगिया, नवीन चौधरी, अफजल अंसारी, रामपाल शर्मा, सीता राम मेहता, जितेन्द्र चौधरी, बालेश्वर चौधरी, आजाद बैंसला, डॉ. गुलशन भारद्वाज, गणेश दत्त शर्मा, संजय महेन्द्रु, रमेश शर्मा, कपिल शर्मा, सुशील सेतिया, विजय व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here