विधायिका सीमा त्रिखा ने किया सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन

0
842
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 18 June 2019 : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने आज वार्ड नं. 14, एनएच-5 में 94 लाख की लागत से बनने वाली आरएमसी रोड़ का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि श्रीमती त्रिखा ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में चहुंओर बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हो रहे हैं। इसी प्रकार बीते चार वर्षों में बडख़ल विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के विकास कराए गए हैं। इसी कड़ी में पेरीफेरल रोड़ से जुडऩे वाली सभी १9 गलियों को आरएमसी रोड में तब्दील किया जा रहा है जिसकी लागत तकरीबन ९४ लाख रुपए आएगी। इन गलियों को आरएमसी में तब्दील होने से सभी को काफी फायदा होगा। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि पिछली सरकारों ने जो विकास कार्यों में क्षेत्र की अनदेखी की उसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन भाजपा सरकार में ऐसा नहीं है। भाजपानीत सरकार ने तेजी से विकास कार्य करवाए हैं इसलिए जनता का उन पर पूरा विश्वास है। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा के साथ पार्षद सरदार जसवंत सिंह, पूर्व पार्षद नरेश गोसाईं, रीटा गोसाईं,्र सुमित विज, सरदार निर्मल सिंह, एडवोकेट सोनम शर्मा, मनोज मलहोत्रा, बिट्टू नलवा, सुमित भटनागर, हरभजन सिंह, जेएम कोहली, हर्ष सोनी व आरके गांधी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here