Faridabad News, 08 June 2019 : सराय ख्वाजा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार चलाये जा रहे समर कैंप में वेस्ट से बेस्ट बना कर प्रतिभागी बच्चे पर्यावरण संरक्षण का पाठ सीख रहे है। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता, जूनियर रेड क्रॉस तथा सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड व् कैंप प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि पहली जून से चल रहे इस कैंप में बच्चे आर्टस और क्राफ्ट्स में अपना कौशल बढ़ा रहे है ऐसे शिविर शिक्षा विभाग द्वारा छुट्टियों के दौरान ही लगाए जाते है ताकि बच्चे पढाई से इतर शिक्षेतर गतिविधियों में भाग लेकर अपनी रचनात्मकता को निखार सकें। इस के अतिरिक्त विद्यालय में रंगमंच नाट्यशाला शिविर भी चल रहा है जिसमें बच्चे नाट्यशाला और रंगमंच के माध्यम से अभिनय की बारीकियां भी सीख रहे हैं। रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि समर कैंप और रंगमंच में लगभग 70 से भी अधिक बच्चे प्रतिभागिता कर अपनी रचनात्मकता को बढ़ा रहे हैं, समर कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण विद्यालय की फाइन आर्ट्स की लेक्चरर प्रीती द्वारा दिया जा रहा है जिस में बच्चे पिक्चर फ्रेम बनाना, फूलदान बनाना, पेपर आर्ट से तरह तरह के रंग बिरंगे फ्लावर बनाना, मूर्तियां व् बुत बनाना, डेकोरेटिव आइटम्स, वाल हैंगिंग्स और बेकार पड़े सामान से अर्थात वेस्ट मटेरियल से बेस्ट आइटम्स बनाने का हुनर अर्जित कर रहे हैं। रंगमंच व् नाट्यशाला के शिविर में अभिनय व् नाटक मंचन का अभ्यास व् प्रशिक्षण शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन्स सुमित केसरी, अभिषेक देशवाल,और संजय की देखरेख में दिया जा रहा है। मनचंदा ने बताया की दोनों शिविरों का समापन समारोह 10 जून सोमवार को होगा जिस में समर कैंप में बच्चों द्वारा बनाये गए वेस्ट से बेस्ट, अन्य सजावटी और पेपर फ्लावर सहित सारे सामान की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। प्रीती मैडम और तृप्ता मैडम का शिविरों के सञ्चालन में महत्पूर्ण योगदान दिया जा रहा है प्राचार्या नीलम कौशिक ने रविन्द्र कुमार मनचंदा, प्रीती मैडम, तृप्ता मैडम, सुमित केसरी, अभिषेक देशवाल और संजय तथा सभी 70 प्रतिभागी बच्चों का तथा अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्यों का शिविरों के सफलतापूर्ण सञ्चालन के लिए आभार व्यक्त किया।