भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को लिखा पत्र

0
1256
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 April 2020 : एनआईटी 86 के विधायक पंडित नीरज शर्मा की मजदूरों के हक की लड़ाई निरंतर जारी है। आपको बताना चाहेंगे अभी कुछ दिनों पहले विधायक नीरज शर्मा ने सभी उद्योगपतियों से अपीलकी थी कि लॉक डाउन अवधि का वेतन सभी मजदूरों कर्मचारियों को दिया जाए। इस कड़ी में फरीदाबाद के डीएलसी से भी मिले थे इसके बावजूद कुछ शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं की कंपनी मालिक मजदूरों को वेतन नहीं दे रहे हैं। कुछ छुट्टियां को एडजस्ट करा रहे हैं कुछ जबरदस्ती लिखवा रहे हैं। इस विषय पर मेरी माननीय मनोहर लाल खट्टर मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से भी मेरी बात हुई उन्होंने भी विश्वास दिलाया कि हरियाणा के सभी मजदूरों को उनके हक दिलवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा के इलावा अन्य राज्यो से भी शिकायत प्राप्त हो रही थी इसी कड़ी में आज पंडित नीरज शर्मा विधायक एनआईटी 86 फरीदाबाद भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार से मिलकर उनको इस पूर्ण समस्या बारे अवगत कराया और पत्र देकर यह कहा कि कृपया आप इस मजदूरों के हक की लड़ाई को आगे ले कर जाए ताकि सभी मजदूरों को उनका हक मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here