Faridabad News, 23 Feb 2019 : हरियाणा में भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी से शिक्षा का स्तर लगातार ऊंचा होता जा रहा है। यह वाक्य तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने एसडी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित एसडी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बतौर मुख्यमंत्री संबोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश नागर का स्कूल के चेयरमैन गुरमीत सिंह, वाइस चेयरमैन रणदीप सिंह व वाइस चेयरपर्सन श्रीमती तरलीन कौर ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में बनाई गई अनेक कल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है कि आज हरियाणा का नाम शिक्षा के क्षेत्र में भी देश-विदेश में ऊंचा हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर गांव के कोने तक शिक्षा की अलख जगाना है क्योंकि आज के छात्र ही देश का भविष्य हैं। इसलिए यदि छात्र शिक्षित होंगे तो देश भी तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की तरक्की का अंदाजा वहां के शिक्षा के स्तर से ही लगाया जाता है और हरियाणा का नाम इसमें टॉप पर है।