महापुरूषों के बताए रास्ते पर चलने से ही जीवन होगा सार्थक : नित्यानन्द सूरीवर

0
1032
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जैनाचार्य  नित्यानन्द सूरीवर ने कहा कि महापुरूषों के बताए रास्ते पर चलने से जीवन सार्थक होगा। इस दौरान उन्होंने समस्त जैन समाज को एकता का पाठ पढ़ाया। वह बुधवार को भगवान महावीर के केवलज्ञान कल्याणक के उपलक्ष्य में श्री आत्मवल्लभ जैन भवन सेक्टर-16 के शिलान्यास के मौके पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम अपने आर्शीवचन दे रहे थे। यादव धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में जैनाचार्य मोक्षानन्द विजय, पद्मशील विजय, बालमुनि महानन्द विजय, मोक्षेश विजय, तत्वानन्द विजय ज्ञानान्द विजय मौजूद हुए। श्री आत्मानन्द जैन सभा के तत्वाधान में बुधवार को इस धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन के मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल सहित उप-महापौर मनमोहन गर्ग, रमेश गुप्ता, पुष्पेंद्र चौहान, उद्योेगपति एस.पी.अग्रवाल, के.सी.लखानी, सुभाष ओसवाल, विजय जैन, आई.सी.जैन, टी.एम.ललानी,शिक्षाविद एस.डी.जैन, एम.सी.गुप्ता,सुशील जैन आदि विभिन्न जैन समाज व अन्य समाज के सैकडों लोग मौजूद थे। इस मौके पर आत्मानन्द जैन सभा के प्रधान राजकुमार जैन, एल.सी.मेहता, राहुल जैन, शांति लाल जैन,राजेंद्र जैन सिंधड़,वीरेंद्र कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस मौके पर जैनाचार्यों सहित सभी अतिथियों का अभिवादन किया। आत्मवल्लभ जैन भवन का शिलान्यास जैनचार्य श्री नित्यानन्द सूरीवर सहित अन्य जैनचार्यों की पावन निश्रा में बेहद भक्तिभाव से हुआ। इस मौके पर जैनाचार्यों ने दोनों हाथ से दान देने की शिक्षा भी दी। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राजनैतिक लोगों पर धर्म का अकुंश अवश्य होना चाहिए। धर्म का अकुंश होगा, तभी राजनीति करने वाला समाज का भला कर सकता है। इसके अलावा इस प्रकार के लोगों को राजनीति में आना चाहिए। इस दौरान प्रदेश के मंत्री विपुल गोयल ने जैनाचार्यों से आर्शीवाद लेते हुए समाज को भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया। श्री आत्मवल्लभ जैन भवन के शिलान्यास व भवन के निर्माण का लाभ लाभचंद राजकुमार शांति लाल जैन परिवार ने लिया। इस दौरान समाज की ओर से लाभ चंद राजकुमार शांति लाल जैन परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here