सफल ओप्रैशन करके दिया मरीज को जीवनदान

0
925
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 May 2019 : यूनिवर्सल अस्पताल के डाक्टरो की टीम मुजीम खान नामक मरीज का महादमिनी का सफल आप्रैशन करके उसे जीवनदान दिया। यह जानकारी देते हुए यूनिवर्सल अस्पताल के एमडी डा. शैलेश जैन ने बताया कि यह बीमारी एक लाख में से चार या पांच लोगों में ही पायी जाती है और इसमें मरीज का बचना नामुमकिन ही होता है।

उन्होंने बताया कि जब मुजीम खान हमारे पास आया तो हमने इसके सारे टेस्ट आदि किये और पाया कि इसकी महादमिनी में परेशानी है। उन्होंने उनके परिजनो से बातचीत करके आप्रेशन करने की अनुमति ली और अपने अनुभवी डाक्टरो की टीम के साथ आप्रेशन किया। डा. शैलेश जैन ने बताया कि आप्रेशन करने पर 3० फीसदी ही मरीज के बचने की उम्मीद होती है क्योकि यह काफी क्रिटीकल आप्रेशन होता है । परंतु हमारी टीम ने मुजीम खान को नया जीवनदान देने का फैसला कर लिया था और कड़ी मेहनत के बाद एक सफल आप्रेशन किया जिससे आज मुजीम खान पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि इस पूरे आप्रेशन में एक बोतल खून की जरूरत पडी और मुजीम खान का आप्रेशन सफल हुआ। जिसमें हमारी टीम का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here