Faridabad News, 13 Nov 2021: लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटी में बड़े ही उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर परस्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने खेड़ी मार्केट में जाकर लोगों को रेफ्यूज़, रिड्यूस, रीयूस..बैन सिंगल यूज प्लास्टिकका मैसेज दिया। व दुकानदारों से अपील कि वे पॉलीथीन में सामान न बेचें। 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की थी कि वे देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाएं और इस दिशा में सरकार के अभियान में पूरे मन से हिस्सा लें। लिंग्याज ने भी इस मुहिम में अपना एक योगदान दिया व लोगों को जागरूक कर उनसे अनुरोध किया कि पॉलीथीन का इस्तेमाल न करें। इस खास मौके पर डीन अकेडमिक प्रो. डॉ. जसकिरन कौर ने कहां किबच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं जो आगे चलकर हमारे कॉलेज व हमारे देश का नाम रोशन करेंगे।आज के बच्चें कल का भारत बनायेंगे। जिस तरह से हम उन्हें बनाएगें वह देश का भविष्य को निर्धारित करेगा।
इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, डिबेट कॉम्पिटिशन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मंच का कार्यभार अविनाश, श्रेया, नयन, मोनी और रिविका जैन ने संभाला।14 नवंबर को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन पूरे भारत में बड़े ही उत्साह के साथ बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य हैं, इसलिए ये ज़रूरी है कि उन्हें प्यार दिया जाए। जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें।