Faridabad News, 16 Feb 2021 : जानी मानी शिक्षिण संस्था लिंग्याज ग्रुप ने विगत कोरोना काल में बेरोजगार हुये हजारों युवाओं को पुनः रोजगार से जोड़ने का बीड़ा उठाया है। इसी क्रम में संस्था के अंतर्गत चल रहे लिंग्याज फाउंडेशन ने अपना स्किल डवलपमैंट प्रोग्राम चलाने की घोषणा की है। जिसमें न्यूनतम दसवीं पस छात्र-छात्रायें अपना पंजीयन कराकर अपना भविष्य संवार सकते हैं।
ये जानकारी देते हुए लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे ने बताया कि प्रधान मंत्री स्किल डवलपमैंट की तरह चलाई जा रही उक्त योजना में अपना रोजगार चलाने अथवा नौकरी करने के लिये लगभग 15 तरह के कोर्स शुरू किये गए हैं। जिनमें दाखिला एवं किताबे उपलब्ध कराने का खर्च भी लिंग्याज संस्था स्वंम उठायगी एंव पात्रता हासिल करने के बाद छात्रों को जॉब दिलवाने एवं स्वंम का कारोबार चलाने में भी शत प्रतिशत सहयोग करेगी।
डा. गड्डे ने बताया कि आम जन की भावनाओं को समझते हुए लिंग्याज ग्रुप पहली ऐसी शिक्षिण संस्था है। जिसने यह बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि संस्था महिलाओं कि लिये विशेष बैच चलायेगी। आगामी 2030 तक हमारा लक्ष्य एक लाख से अधिक छात्रों को इसका लाभ दिलाना है। फरीदाबाद कैंपस के अलावा दिल्ली स्थित ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट एंड साइंस(LLDIMS) और साकेत इंस्टीट्यूट में भी उक्त कोर्सों की शुरूआत की गई है।