लायस क्लब सिटी के प्रधान बने लॉयन अनुराग गर्ग 

0
1175
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लॉयस क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी का इंस्टालेशन सेरेमनी कार्यक्रम होटल गोल्डन गलैक्सी में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 2017-18 सेशन के लिए नई टीम की घोषणा की गई। जिसमें लायन अनुराग गर्ग को प्रेजिडेंट, अरूण गुप्ता को सचिव, रामरतन गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम में पहुंचे चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा, चेयरमैन इंस्टालेशन लायन वीएस कुकरेजा, ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन, एम.एल. अरोड़ा ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में लॉयन टी.एस.अरोड़ा ने शिरकत की। वहीं डी.के.चुघ ने मास्टर सैरामनी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर रिक्की गर्ग ने आई हुई लायनेस क्लब की महिलाओं का स्वागत किया।

प्रधान अनुराग गर्ग ने आए हुए गेस्टों का स्वागत बुके द्वारा और माला द्वारा किया। इस अवसर पर तेजपाल सिंह खिल्लन ने चुने गए सदस्यों को क्लब के कामों के बारें में जानकारी देते हुए समाजसेवा के प्रर्ति समर्पित रहने के लिए कुछ टिप्स दिए और क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाई। प्रेजिडेंट बनने पर लॉयन अनुराग गर्ग का आए क्लब के सदस्यों ने फूल-मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर रविन्द्र वोहरा रीजनल चेयरमैन, राजन भाटिया वाइस रीजनल चेयरमैन, आरडी शर्मा जोन चेयरमैन, सुरेश अग्रवाल चेयरमैन इंस्टालेशन, राजेश गुप्ता रिप्सेशन चेयरमैन, ओ.पी. बंसल, केसी. गर्ग, रमेश बंसल, सुनील अग्रवाल, आशुतोष मित्तल, आनन्द गुप्ता, अशोक जैन, जे.पी. बंसल, हरीश गुप्ता सहित अनेकों लॉयन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here