लायन गुरुचरण खुराना लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या के प्रधान नियुक्त हुए

0
1266
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लायंस क्लब फरीदाबाद सूर्या की 10वीं इंस्टालेंशन सेरेमनी का आयोजन नीलम बाटा रोड स्थित होटल डिलाइट में किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने प्रधान लायन गुरुचरण खुराना, लायन एल डी पांडे सेक्रेटरी, लायन सुभाष नायक कोषाध्यक्ष , लायन पीएमसीसी आरपीहंस, चार्टर प्रेसीडेंट डॉ सतीश आहूजा ,लायन डॉ. पीसी सेठ, लायन अजय सोमवंशी और लायन आर ए सिंगला को सीनियर वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया। वहीं अन्य सदस्यों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की शपथ दिलवाई गई।इस अवसर पर लायन तेजपाल खिल्लन डिस्ट्रिक्ट गर्वनर ने कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान लायन गुरुचरण खुराना ने प्रधान पद की शपथ लेने के उपरांत सभी सदस्यों का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह क्लब को आगे पहुंचाने में सभी सदस्यों का सहयोग लेंगे एवं समय समय पर विभिन्न तरह की सामाजिक व समाजसेवा के कार्यो करते रहेंगे। उन्होंने क्लब के प्रोजेक्टो की जानकारी देते हुए बताया कि क्लब द्वारा रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य कैम्प, सिलाई कढ़ाई सेन्टर सहित कई प्रोजेक्ट पर काम करके समाज के उत्थान के लिये कार्य करेंगे और जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं व महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम करेंगे।इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों में मदद करने वालों वह कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों को सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here