Faridabad News : लायंस कल्ब लेक सिटी फरीदाबाद ने रविवार को सैक्टर-21सी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर लगती सर्विस रोेड के पास पौधारोपण किया। लायंस कल्ब लेक सिटी इस पूरे पैरिफेरल रोड़ के साथ लगते पार्क में नीम, पीपल, शीशम, बबूल सहित करीब 250 छायादार पौधे लगाए गए। संस्था के प्रधान रवि गुप्ता ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि संस्था का पौधारोपण अभियान अभी जारी रहेेगा और लगभग 1000 से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि इन पौधों की देखभाल के लिए माली का इंतजाम किया गया है इसके अलावा टैंकर द्वारा इनमे पानी देने की व्यवस्था भी संस्था करेगी, ताकि यह अभियान सिर्फ पौधारोपण तक ही सीमित न रह जाए, बल्कि ये पौधे बड़े होकर छायादार वृक्ष बन सके। पौधारोपण कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अमिताभ ढिल्लो मुख्य अतिथि थे, मगर व्यस्त कार्यक्रम के चलते वो नहीं आ सके।
संस्था के रीजनलन चेयरमैन कुलभूषण शर्मा ने बताया कि संस्था वर्षभर अनेेक प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम करती रहती है, जैसे – ब्लड डोनेशन कैम्प, हेल्थ चैकअप कैम्प, जागरुकता कार्यक्रम आदि। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के सचिव ब्रज गुप्ता, कोषाध्यक्ष संचित जगगी, जोन चेयरमैन अनुराग गर्ग, पीएमसी अमित अरोड़ा, टी एस बेदी, आर के जग्गी, अमृतपाल सिंह, अमृत तारा, रमन ग्रोवर, सुरेन्द्र, नीरज चित्कारा, धीरत, राकेेश बरेजा आदि ने हिस्सा लिया।