लायंस क्लब 2018 का आयोजन सीकरी गोल्डन गेलक्सी में किया गया

0
1888
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : रीजन चेयरमैन लायन आईएस कटारिया के सौजन्य से आयोजित इस रीजन कॉन्फ्रेंस में पलवल और फरीदाबाद और दिल्ली के कई लायंस क्लबों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस चेयरमैन लायंस जी के गुप्ता ने डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा सीनियर ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन का बुके द्वारा स्वागत किया। इस मौके पर चीफगेस्ट डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा सीनियर ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्य्रकम की शुरुआत की। लायंस सरोज कटारिया ने ईश वंदना प्रार्थना की। इस मौके पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्यों द्वारा आए हुए लायंस मेंबर्स का स्वागत टीका और पिन लगाकर किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ऑफ सेरेमनी लायंन आरके चिल्लाना ने मंच संचालन करते हुए फरीदाबाद ओल्ड पलवल, पलवल रॉयल ,पलवल डायमंड ,फरीदाबाद एवरी साइन, फरीदाबाद लेख सिटी, सोहना टाउन, फरीदाबाद नोर्थ, फरीदाबाद सूर्य, दिल्ली संजीवनी, दिल्ली वाटिका से आए सेकड़ों की संख्या में आने पर धन्यवाद किया। वहीं समाजिक कार्यों में सहयोग करने पर हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम में रीजन चेयरमैन लायन आईएस कटारिया ने रीजन के सभी क्लबों द्वारा किए गए। अनेक समाजिक कार्यों के लिए बधाई दिए । वहीं डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा सीनियर ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन ने लायंन ऑफ दी अवाॅर्ड के लिए आर के चिल्लाना को सम्मानित किया।

इसके अलावा बेस्ट लायन का, एसके गोयल रीजन चेयरमैन आईएस कटारिया को समाजिक कार्यों के लिए अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सोशल वर्क के लिए पूजा इशर, दिनेश गुप्ता, सीवी सिंह को सम्मानित किया गया। बेस्ट ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के लिए भी कई क्लबों को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डिस्ट्रिक गवर्नर बीएम शर्मा ने आने वाले प्रोजक्ट के बारे में क्लब मेंबर्स को जानकरी दी और किए गए समाजिक कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि हर क्लब अपना कार्या पूरी इमानदारी के साथ निभा रहा है। रीजन कॉन्फ्रेंस में सोहना टाउन और लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड की सर्विस और समाजिक कार्यों के लिए सबसे ज्यादा लायन को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरगीश गुप्ता को आने वाले दिनों में वाइस डिस्ट्रिक गर्वनर बनने के लिए सभी लायंस ने बधाई दी और भविष्य में भरपूर सहयोग के लिए आश्वासन दिया। लायंस आर के जग्गी कॉन्फ्रेंस कॉडिनेटर ने सभी का धन्यावाद किया। इस मौके पर रिजन आफ पीलर लायंस टी एस बेदी को सम्मानित किया गया। सतीश परनामी, आर के गोयल, डॉ एमएल मंचंदा, आरपी हंस, एआर वोहरा ,राकेश गुप्ता, रवि वोहरा ,अनिल अरोड़ा, अजय ग्रोवर, अशोक अरोड़ा,
संजीव दत्ता, महेश बंगा, जेपी गुप्ता, आरपी ओझा, देवेंद्र गोयल अन्य सेकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here