लांयस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल ने महिला थाने में लगाए 100 पौधे

0
1360
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : लांयस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल द्वारा महिला पुलिस स्टेशन बल्लभगढ़ में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर महिला थाने की इंस्पेक्टर इंदु बाला, नीरा गोयल, पूर्व डिप्टी मेयर शांता रखेगा, लांयस क्लब की प्रेसीडेंट शशिबाला ने मिलकर चम्पा, गुलमोहर, पापडी, कनेर करीब 100 छायाकार पौधे लगाए और इन पौधों की पेड़ बनने देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर लायंस क्लब की प्रेसीडेंट शशिबाला ने कहा कि वर्तमान में बढ़ता प्रदूषण मानव जाति के लिए हानिकारक है। इस बढ़ते प्रदूषण को पौधे लगाकर ही स्वच्छ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में गाडिय़ों, फैक्ट्रियों के निकलने वाले धुंए से पर्यावरण अशुद्ध हो रहा है, जिसके चलते लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है इसलिए शहर के लोगों का दायित्व बनता है कि वह हर पौधा जरुर लगाए और उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करें। वहीं महिला इंस्पेक्टर इंदुबाला ने भी लांयस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल की इस सराहनीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी इस नेक कार्य में आगे बढ़कर आना चाहिए, जिससे कि पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है। इस मौके पर राजेंद्र कौर, मीना पुरी, डा. इंदु, सुनीता, एएसआई कमलेश, एससी सुमन, हवलदार ऊषा, परमीता, रोमिला, राजेश, नीलम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here