लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने वन महोत्सव पर रोपे 501 पौधे

0
985
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 July 2019 : वन महोत्सव के मौके पर लांयस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने लांयस भवन, सेक्टर-19, अशोका पार्क, सैंट्रल पार्क, कम्युनिटी सैंट्रल, सेक्टर-17 फरीदाबाद में विभिन्न प्रकार के 501 पौधे लगाएं। इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन आर.के. चिलाना ने अपने लांयन मेम्बरों के साथ पौधे रोपे और उनकी पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करने का संकल्प लिया। लांयन आर.के. चिलाना ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण निरंतर दूषित हो रहा है, वह मानव जाति के लिए हानिकारक है और बिगड़ते पर्यावरण को बचाने के लिए हम सभी को मिलकर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे। चिलाना ने कहा कि हमारा सभी का दायित्व बनता है कि हम सभी एक-एक पौधा लगाएं और उस पौधे को पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करने की शपथ लें, तभी पर्यावरण को पूरी तरह से शुद्ध रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को मिलकर जन जागरुकता अभियान भी चलाने चाहिए ताकि लोगों को पर्यावरण प्रदूषण के अवगुणों के बारे में बताया जा सके। लॉयन आई.एस. कथूरिया ने चिलाना परिवार सहित सभी लांयस मेम्बरों का आभार जताया और बताया कि क्लब समय-समय पर योगा, गरीबों को भोजन, अशिक्षित बच्चों को शिक्षित करने, ब्लड डोनेशन कैंप के अलावा अन्य सामाजिक कार्याे में बढ़चढकर हिस्सा लेता रहता है। इस अवसर पर लायन पुनीत ग्रोवर, लायन ए.आर. वोहरा, लायन जयदीप कथूरिया, लायन प्रदीप गर्ग, लायन मुकेश अरोड़ा, लायन दीपक अरोड़ा, लायन सचिन चिलाना, लायन दीक्षा चिलाना, लायन संगीता चिलाना, लांयन अश्वनी शर्मा, लायन एस.पी. सचदेवा, लायन ए.पी. सिंह, टीडी गुलाटी, एमएल जैन, वाईपी चढ्डा, प्रिया घई, सुकन्या गुलाटी, मुश्ताक खान, हरी शंकर, संग्राम सिंह, गोबिंद सहित अनेकों लांयस सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here