Faridabad News, 15 Jan 2020 : लांयस क्लबस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए-1 के गर्वनर लायन एम.एल. अरोड़ा की अध्यक्षता में ग्रेटर फरीदाबाद स्थित जे.बी. नॉलिज पार्क सैकड़ों लांयस परिवारों ने मिलकर पिकनिक मनाई, जिसका आयोजन लायन जे.पी. गुप्ता ने किया। इस मौके पर 27वीं एनुअल डिस्ट्रिक कांफ्रेंस ‘प्रेरणा-ऑफिशियल कॉल-2020’ को रिलीज किया गया। लांयस सुरेश शर्मा प्रधान लांयस क्लब फरीदाबाद डेफोडिल ने ऑफिशियल कॉल की एक प्रति प्राप्त की और कहा कि 2020-21 के लिए उनका क्लब उप जनपद अध्यक्ष-2 के लिए लायन अनिल अरोड़ा को प्रत्याशी घोषित करेंगे। इस मौके पर लायन तेजपाल सिंह खिल्लन ने वर्ष 2019-2020 की डिस्ट्रिक की डायरेक्टरी का विमोचन किया और सभी को शुभकामनाएं भी दी। लायन वी.एस. कुकरेजा को डिस्ट्रिक काफ्रेंस कमेटी का चेयरपर्सन व लायन बी.बी. खरबंदा (पीडीजी)को को-चेयरमैन बनाया गया। आगामी 22 मार्च को गुरुग्राम स्थित फाच्र्यून पार्क होटल में 27वीं एनुअल डिस्ट्रिक कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस मौके पर लायन कुसुम गुप्ता, लायन बी.एल. शर्मा, अनिल अरोड़ा, लायन दर्शनलाल, लायन कपिल सिंघल, लायन जे.बी. गुप्ता, लायन आर.के. चिलाना, लायन अरुणा मेहता, सतीश परनामी, विष्णु गोयल, आर.के. जगगी, आर.पी. ओझा, श्यामलाल गोयल, नरेंद्र खुराना, लायन रवि शर्मा, लायन डा. सतीश आहुजा, रणदीप भड़ाना, आर.के. गुप्ता, रवि बोहरा, एन.के. गुप्ता, एस.पी. सचदेवा, डा. कुलभूषण शर्मा, आई.एस. कटारिया, अनिल मेहता, कुलदीप कालरा, राजन भाटिया, कैप्टन नरेंद्र मित्तल, पदम सिंह चौहान आदि सैकड़ों लायन मेम्बरों ने क्लब द्वारा आयोजित पिकनिक कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसके बाद सभी ने सुरुचि भोजने की भी व्यवस्था की गई। इस अवसर पर लायन आर.के. चिलाना ने चीफ मीडिया ऑफिसर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लायन सदस्यों का धन्यवाद किया।