February 23, 2025

लांयस संत सिंह सर्विस ट्रस्ट ने शुरु किया ‘फाईट अगेस्ट कोरोना’ अभियान

0
332
Spread the love

Faridabad News, 20 March 2020 : लांयस संत सिंह सर्विस ट्रस्ट के चेयरमैन लायन तेजपाल सिंह खिल्लन, पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं लायनेंस रीटा गुप्ता, डिस्ट्रिक प्रेसीडेंट ने अपने लायन सदस्यों के साथ मिलकर देश में फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ‘फाईट अगेस्ट कोरोना’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत लगभग 2 लाख मास्क, सेनिटाईजर, साबुन इत्यादि सामग्री ऐसी जगहों पर वितरित की जाएगी, जहां यह सामग्री खरीदने में लोग सक्षम नहीं है। यह जागरुकता अभियान फरीदाबाद, पलवल, गुरूग्राम, रेवाड़ी, दिल्ली एनसीआर में स्लम एरियों, कालोनियों, सब्जी मंडी, सिविल अस्पताल, नगर निगम सफाई कर्मचारी आदि को विभिन्न लांयस क्लब्स द्वारा चलाया जाएगा और लोगों को यह सामग्री बांटी जाएंगी। आज शुक्रवार को इस अभियान के संदर्भ में एन.एच.-3 स्थित अरावली गोल्फ क्लब फरीदाबाद में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते लायन तेजपाल सिंह खिल्लन व लायनेंस रीटा गुप्ता ने बताया कि लायन हमेशा ही समाजसेवा के कार्याे एवं प्राकृतिक आपदाओं के समक्ष हमेशा से मजबूती से अपना सहयोग देते रहे है और मौजूदा समय में देश में फैल रहे कोरोना virus को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कफ्र्यू की जो पहल की है, सभी लायन परिवार इसकी प्रशंसा करते है और इसे कारगर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह इस स्थिति में एकजुट होकर रहें और किसी अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अपना व अपने परिवार का पूरा ध्यान रखें। इस मौके पर मुख्य रुप से लायन बी.एम. शर्मा, लायन अनिल अरोड़ा, लायन दर्शनलाल, संदीप कुमार, जे.पी. गुप्ता, आर.के. चिलाना, राकेश गुप्ता, रमेश बंसल, आर.के. जगगी, टी.एस. बेदी, लायन एम.के. गुप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायन रवि बोहरा, लायन अग्रिहोत्री, लायनेंस बृज गुप्ता, लायनेंस प्रीति हौरा, सरिता शर्मा, अनिता अग्रवाल, अनीता गुप्ता, एस.एस. सिंघानिया, बी.एस. सोढी, नरेंद्र रियाल, रवि मनचंदा आदि ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। लायन आर.के. चिलाना चीफ मीडिया ऑफिसर ने सभी सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वह भी इस माहामारी की स्थिति में एकजुट होकर आगे आएं और अपना बढ़चढक़र योगदान करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *