Faridabad News, 09 May 2020 : जिलाधीश यशपाल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार वर्तमान परिस्थिति को ध्यान मे रखते हुए कंटेनमेंट जॉन की सूची संशोधित की है। यह सूची जिले मे बढ़ रहे कोरोना के केसों के मद्देनजर जिला आपदा समन्वय समिति की बैठक में हुई समीक्षा के चलते संशोधित की है। संशोधित सूची के अनुसार शिवदुर्गा विहार, गांव पलवली, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर-88 एफ ब्लॉक, चावला कॉलोनी डी ब्लॉक, एनआईटी 1- ब्लॉक ए, बी, सी, गांव बड़खल एवं अनखीर, सेक्टर – 28, फतेपुर तगा, खोरी, बाढ़ महोल्ला ओल्ड फरीदाबाद, ब्लॉक- बी जवाहर कॉलोनी, मुजेसर को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है। जिलाधीश ने बताया कि इन कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन, प्रदेश व भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी हिदायतें सख़्ती से लागू होंगी।
Home Breaking News स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार कंटेनमेंट जॉन की सूची संशोधित