लीव फॉर नेशन संगठन ने बड़ी धूमधाम से मनाया वार्षिक महोत्सव

0
1740
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 May 2019 : लिव फॉर नेशन सगठनं ने बडी धुमधाम से मनाया वार्षिक महोत्सव, मुख्य अतिथि के रूप मे शहीद चन्द्रशेखर आजाद जी के वशंज सुजीत आजाद जी और वशिष्ठ अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक चन्द्र भाटिया, समाजसेवी प्रदीप राणा, सुरेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा जी, अनीता शर्मा, सन्तोष यादव, अनोखे लाल तिवारी और सभी सामाजिक सस्थाये, बजरंग दल, गौरक्षा बजरंग फोर्स, बुरासं एकता मचं, खाटली समाज, जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट, मिशन जाग्रति, और लिव फॉर नेशन पलवल, लिव फॉर नेशन दिल्ली, लिव फॉर नेशन गन्नौर, और सोनीपत अखाडे से कई पहलवान मौजूद रहे। और फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं मे नरेन्द्र डगंवाल, नवीन गोरिया, प्रवीन वशिष्ठ, मुकेश भट्ट, लिव फॉर नेशन सगठनं के सस्थापं अनिल कौशिक पुरखासिया ने बताया की देश के बच्चों मे देशभक्ति कि भावना पैदा करता है हमारा सगठनं और नशे और सामाजिक बुराईयो को दुर करने का काम करता हे। अविनाश शर्मा रामकिशोर कौशिक, विनीत कौशिक, उमेश गुलाटी, राजेश लखेरा, सुनील पाचांल, कपील पाचांल, गुरूदत्त, बिट्टू बजरंगी, जीत वशिष्ठ, वेद राजपुत, पुनीत कपील ठाकुर अनिल कौशिक, गणेश रावत, रोशन रावत, सुरेन्द्र रावत, महेन्द्र बिष्ट, सुलेख सैनी, मोहित कौशिक और सुनील कौशिक, सतपाल सैनी, निहार आदी गौभक्त मौजूद रहे। और आज ही के दिन गौरक्षा दल पलवल और लिव फॉर नेशन पलवल ने तस्करो से पांच बैल छुडवाये और दो तस्कर पकडे। सदर थाने मे मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमे सोनु शलेन्दर, कपील पाचांल, विक्रम ठाकुर, पकजं पाचांल भोला, आदि गौभक्त मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here