लॉक डाऊन जरूरी था परंतु सरकार गरीबों के लिए करें बेहतर व्यवस्थाएं : परमजीत सिंह गुलाटी

0
1455
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 April 2020 : बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स. परमजीत सिंह गुलाटी ने केंद्र सरकार द्वारा लॉक डाऊन बढ़ाने के फैसले स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला मौजूदा हालातों को देखते हुए लिया गया है, लेकिन इस फैसले से गरीब, मजदूर, व दिहाड़ीदार कमाने वाले लोगों के समक्ष कई तरह की परेशानियां पैदा हो गई है। श्री गुलाटी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को भोजन देने के लिए घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी की गई है, लेकिन वास्तविकता यह है कि लोगों को दो जून तक की रोटी तक नसीब नहीं हो रही है। स्लम बस्तियों, झुगिगयों व कालोनियों में रहने वाले निम्र स्तर के लोग उम्मीद भरी नजरों से सरकार की ओर देख रहे है परंतु सरकार की नीति और नीयत में जमीन-आसमान का अंतर है। श्री गुलाटी ने फरीदाबाद के जिला उपायुक्त यशपाल यादव की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉक डाऊन के दौरान उन्होंने भरसक प्रयास करके इस जिले में कड़े नियम-कायदे बनाकर यहां लोगों को घरों में रहने की हिदायतें दी है वहीं उन्होंने रेडक्रास व शहर की अन्य सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के साथ मिलकर गरीबों को भोजन देने के लिए बड़े स्तर पर योजना बनाई है परंतु एक अकेला अधिकारी आखिर कितना प्रयास करेगा, अन्य अधिकारी इस मुहिम में अपना योगदान नहीं दे रहे है, जिससे जरूरतमंद व गरीब लोग भूखे ही सोने को मजबूर हो रहे है। परमजीत सिंह गुलाटी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लॉकडाऊन-2 का समर्थन करती है, लेकिन साथ ही वह सरकार से मांग करती है कि ऐसी व्यवस्थाएं की जाए, जिससे लोगों को भरपेट खाना तो मिले, साथ ही साथ दूसरे प्रदेशों के प्रवासी मजदूरों के रहने वाले का इंतजाम भी प्रशासन द्वारा बेहतर तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में फिलहाल कोरोना को लेकर स्थिति संतोषजनक है और यहां 13 हॉट स्पॉट को सील करके प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है, जिससे यहां पर कई मरीज ठीक भी हो चुके है और इसके लिए यहां के डीसी प्रशंसा के योगय है उन्होंने सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वह इस संकट के दौर में अधिक से अधिक गरीब लोगों का सहयोग करके पुण्य के भागेदार बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here