एनआईटी-2 ब्लाक में मनाई गयी बेटियों की लोहड़ी

0
1229
Spread the love
Spread the love

Faridabad News :  विमलेश कुमारी डब्लयूसीडीपीओ एनआईटी-2 के नेतृत्व में एनआईटी-2 ब्लाक के विभिन्न सेन्टरो में धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया गया।  लोहडी मनाने की शुरूआत गांधी कालोनी सर्कल की सुपरवाईजर स्मिता धीमान व वर्करो व क्षेत्र में अभी पैदा हुई बेटियो के माता पिता को बुलाकर की गयी। इस अवसर पर गांधी कालोनी के सेंटर पर लकड़ी व उपलो से लोहडी बनाकर वर्करो, महिलाओ व बच्चो द्वारा खूब नाच-गाकर ढोल की तालो पर किया गया। श्रीमती विमलेश कुमारी डब्लयूसीडीपीओ एनआईटी-2 के नेतृत्व में एनआईटी-2 ब्लाक के विभिन्न सेन्टरो में धूमधाम से लोहड़ी पर्व मनाया गया।  लोहडी मनाने की शुरूआत गांधी कालोनी सर्कल की सुपरवाईजर स्मिता धीमान व वर्करो व क्षेत्र में अभी पैदा हुई बेटियो के माता पिता को बुलाकर की गयी। इस अवसर पर गांधी कालोनी के सेंटर पर लकड़ी व उपलो से लोहडी बनाकर वर्करो, महिलाओ व बच्चो द्वारा खूब नाच-गाकर ढोल की तालो पर किया गया। श्रीमती विमलेश कुमारी द्वारा लोगों को बेटा-बेटी एक समान के बारे में जागरूक किया गया व साथ ही बताया कि ईश्वर ने प्रत्येक त्यौहार बेटे व बेटियो दोनो के लिए बनाया है। इसीलिए हमें बेटों व बेटियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए। एनआईटी-2, ब्लाक के अन्य सर्कलो में बडखल, एसी एम व डबुआ कालोनी में भी वर्करों द्वारा लोहडी का प्रोग्राम आयेाजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here