पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ द्वारा ‘लोहड़ी पर्व’ धूमधाम से मनाया जायेगा

0
1373
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 17 Dec 2018 :  पंजाबी सेवा समिति बल्लबगढ़ हमेशा से ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का हौसला बढ़ाने एवं उत्साहवद्र्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। समाज व देश के प्रति भी समिति बढ़-चढ़ योगदान कर रहा है, चाहे कोई रक्तदान शिविर हो, दिवाली पर शहीदों के नाम का दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना या ठण्ड में जूझते गरीबों के लिए हर वर्ष कम्बल एवं गर्म कपड़ों का वितरण या गुरूपर्व पर लगंर इत्यादि का प्रबंध करना या गर्मी में छबील के माध्यम से मीठा पानी पिलाकर लोगों की सेवा करना समिति का मुख्य उद्देश्य है। इसके अलावा भी समिति देश के प्रति स्वच्छता अभियान में अपनी भागेदारी सुनिश्चित की है। समिति द्वारा समय-समय पर लोगो के हितों के प्रयास में लगी रहती है और जितना बन सकता है, उससे कहीं अधिक समिति का प्रयास रहता है कि कोई भी असहाय या गरीब व्यक्ति चाहे वह बिरादरी का हो या कोई ओर उसकी हर संभव मदद की जाए। इस लोहड़ी पर्व की जानकारी देते हुये समिति के अध्यक्ष प्रेम खट्टर ने बताया कि शुक्रवार 11 जनवरी 2019 को लोहड़ी पर्व बड़ी धूमधाम से और बेहतर तरीके से मनाया जायेगा। समारोह की अन्य जानकारी के बारे में समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने बताया कि यह समारोह बल्लभगढ़ स्थित गुरूद्वारा चौक, चावला कालोनी में सांय 6.00 बजे आयोजित किया जाएगा। ज्योति के अनुसार इस भव्य समारोह के माननीय अतिथियों में सांसद एवं राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, बढख़ल विधायक सीमा त्रिखा, बल्लबगढ़ विधायक मूलचन्द शर्मा, उद्योग जगत के कई प्रसिद्ध उद्योगपति होंगे। ज्योति ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता हमारी समिति के संरक्षक बंसत विरमानी पूर्व डिप्टी मेयर नगर निगम फरीदाबाद करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे तथा समारोह में पधारे सभी लोगों के लिए उचित भोजन की व्यवस्था की गई है। समिति के चेयरमैन श्याम लाल छाबड़ा ने समिति के सभी सदस्यों को समारोह को लेकर मुख्य जिम्मेवारियां सोंप दी है, साथ समिति के सदस्य कार्यक्रम को लेकर लोगों को निमंत्रण देने का काम भी जल्द ही शुरू कर देगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here